Site icon Ghamasan News

Indore Crime News: दोस्त बने हैवान, लड़की का गैंग रेप कर इंसानियत को किया शर्मसार

indore crime news

Indore Crime News: दोस्त बने हैवान, लड़की का गैंग रेप कर इंसानियत को किया शर्मसार

इंदौर (Indore Crime News): इंदौर शहर (Indore) से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि 12 वीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म (Gang Rape) किया गया है। ये घटना लसूड़‍िया थाना क्षेत्र में हुई है। दरअसल, अपने ही चार दोस्तों के साथ पिकनिक (Picnic) मनाने गई एक लड़की के साथ उसके ही दोस्तों ने मिल कर दुष्कर्म किया है। 4 युवकों ने एक युवती के साथ मिल कर ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद इंदौर पूरी तरह से शर्मसार हो गया है। इसकी जानकारी टीआई इंद्रमणि पटेल द्वारा मिली है।

Indore Crime News, Gang misdeed with girl student, indore news, madhya pradesh news,indore police,indore, madhya-pradesh, hindi news,

ये भी पढ़े: Indore Exclusive: कांग्रेसियों ने किया बड़ी संख्या में प्रदर्शन, लाठी चार्ज के साथ पुलिस ने चलाई वाटर केनन

जानकारी के अनुसार, एक नाबालिग युवती अपने चार साथी दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने कार से मांडू के लिए निकली थी। वहीं चारों युवकों ने अकेलेपन का फायदा उठाकर पहले युवती को नशा करवाया। इसके बाद वह बेहोश हो गई। बता दे, छात्रा के बेहोश हो जाने के बाद उसे दोस्‍त स्‍कीम नंबर 78 इलाके के एक मकान में ले गए और उसके साथ दुष्‍कर्म किया। बताया जा रहा है कि छात्रा के साथ तीन लोगों ने दुष्‍कर्म किया। जबकि उस दौरान उसकी एक सहेली भी मौजूद थी।

Indore Crime News: Indore से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि 12 वीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म (Gang Rape) किया गया है।

हैरान करने वाली बात ये है कि इन चरों दोस्तों ने इस घटना के बाद बेहोशी की हालत में ही अपनी दोस्त को सड़क पर छोड़ दिया। अब जानकारी मिली है कि इस मामले में पीड़‍िता ने अपनी दोस्‍त सहित चार लोगों पर प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक, घटना 23 अगस्‍त की है। छात्रा ने अपने एक अन्‍य दोस्‍त को घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों से संपर्क किया गया और वे छात्रा को लेकर पुलिस थाने पहुंचे। पुलिस जब छात्रा की दोस्‍त के घर पहुंंची तो वहां कोई नहीं मिला वहीं अन्‍य आरोपितों की भी तलाश की जा रही है।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे:  https://www.facebook.com/GHMSNNews

Exit mobile version