Site icon Ghamasan News

Indore Crime Branch : अवैध फायर आर्म्स किए जब्त, तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

Indore Crime Branch : अवैध फायर आर्म्स किए जब्त, तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

इंदौर। पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए क्राइम ब्रांच इंदौर की टीमों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार की गतिविधियों में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चंदन नगर क्षेत्र में दो व्यक्ति मोटर साइकिल से अवैध फायर आर्म्स के साथ घटना कारित करने की नियत से घूम रहे है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना चंदन नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध दो व्यक्तियो को पकड़ा जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम (1). अयान अंसारी पिता मोहम्मद जुल्फिकार निवासी – मिल्कीपुरा , जिला उज्जैन, (2). साहिल खान पिता इसरार निवासी बालाराम कॉलोनी जिला उज्जैन का होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेते उसके पास से 01 पिस्टल व 01 देसी कट्टा मय कारतूस मिला जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया।

आरोपी के कब्जे से 02 अवैध फायर आर्म्स मय जिंदा कारतूस एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद कर थाना चंदन नगर में 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर की गई कार्यवाही ।

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा दूसरी सूचना मिली कि तिलकनगर क्षेत्र में स्कीम न. 140 के पास एक व्यक्ति पिस्टल के साथ घटना कारित करने की नियत से घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा थाना तिलक नगर पुलिस के साथ कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम (1).हर्षित परमार पिता शरद निवासी अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी के पास, जिला उज्जैन का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेते उसके पास से 01 पिस्टल मिली जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नही होना बताया।

आरोपी हर्षित के कब्जे से 01 अवैध फायर आर्म्स, जप्त कर थाना तिलक नगर में 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इस प्रकार क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में थाना चंदन नगर व थाना तिलक नगर के कुल दो प्रकरणों में 03 आरोपियों के कब्जे से कुल 03 अवैध फायर आर्म्स, 01 कारतूस, 01 मोटरसाइकिल बरामद कर आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करते हुए वैधानिक कार्यवाही की गई है । प्रकरणों में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Exit mobile version