Site icon Ghamasan News

Indore: आयुक्त ने शिकायतकर्ता से फोन पर की बात, निराकरण के संबंध में ली जानकारी

Indore: आयुक्त ने शिकायतकर्ता से फोन पर की बात, निराकरण के संबंध में ली जानकारी

इंदौर। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज सुबह 56 दुकान का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर सफाई व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी ली गई। जोन नंबर 9 के शौचालय का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

आयुक्त वर्मा जोन क्रमांक 9 के कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा जोन पर स्थित कंट्रोल रूम की शिकायत पंजी का अवलोकन किया गया शिकायत पंजी में उल्लेखित शिकायतकर्ता सतीश करौंडे अमर टेकरी से बात फोन लगाकर बात की और उसके शिकायत के निराकरण के संबंध में जानकारी ली गई।

आयुक्त वर्मा द्वारा सभी जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए की प्रतिदिन कम से कम 3 से 4 शिकायतकर्ता से बात करेंगे और उनके शिकायत के निराकरण के संबंध में जानकारी लेंगे।जोनल कार्यालय के निरीक्षण के दौरान शिकायतों का किस प्रकार से निराकरण किया जाता है, कौन सी शिकायत किस विभाग में भेजी जाती है, प्रतिदिन लगभग कितनी शिकायतें प्राप्त होती है, कितने समय में शिकायत निराकरण की जाती है आदि की जानकारी ली जाकर शिकायतों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात वल्लभनगर के पास स्थित आर आर आर सेंटर का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर केंद्र में किस प्रकार से कार्य किया जाता है उसकी जानकारी ली गई।

Exit mobile version