Site icon Ghamasan News

Indore : वृक्ष प्रत्यारोपित करने के से पहले वृक्षों की सम्मान पूर्वक की गई पूजा

Indore : वृक्ष प्रत्यारोपित करने के से पहले वृक्षों की सम्मान पूर्वक की गई पूजा

इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित संत सेवालाल (फूटी कोठी) फ्लाईओवर का निर्माण कार्य किया जा रहा है निर्माण में लगभग 381 वृक्षों को प्रत्यारोपित या छटाई किए जाने का लक्ष्य है!

अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि हटाए जाने वाले वृक्षों का प्रत्यारोपित किया जावेगा ,भारतीय संस्कृति की उच्च परंपराओं जिसमें वृक्ष में भगवान का वास होता है यह मानकर वृक्षों की पूजा की जाती है, पर्यावरण का संरक्षण किया जाना भी हमारी जिम्मेदारी है।

इस भावना को सम्मान देते हुए वृक्षों की पूजा का कार्यक्रम आज संपन्न हुआ, वृक्षों को पुनर्स्थापना के पूर्व जनप्रतिनिधि यों एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यह पूजा संपन्न हुई ,आपने बताया कि विकास कार्य में बाधक वृक्षों में में से कोई भी वृक्ष काटा नहीं गया है किसी भी वृक्ष को करने नहीं दिया जाएगा।

इनका पर्याप्त ध्यान रख कर हम हरा भरा इंदौर बनाने के हमारे लक्ष्य को पा सकते हैं योजना परियोजना में इनका प्रत्यारोपण ही किया जा रहा है वह भी पूरे विधि विधान और आदर के साथ, भविष्य में भी सभी योजनाओं में वृक्षों को सुरक्षित और संरक्षित किया जावेगा ,कार्यक्रम में अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा सहित सांसद शंकर लालवानी क्षेत्र की विधायक श्रीमती मालिनी गौड़ पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे नगर अध्यक्ष भाजपा गौरव रणदिवे प्राधिकरण उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला सहित क्षेत्र के पार्षद गण कमल लड्डा ,राकेश जैन श्रीमती गुरजीत कौर खनूजा, शानू शर्मा, बंटी सोलंकी, पवन वर्मा, सतनाम सिंह खनूजा एवं प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर पी अहिरवार सहित बड़ी संख्या में प्राधिकरण के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे!

Exit mobile version