इंदौर : विगत 21 जून को इंदौर ने टीकाकरण महाअभियान के तहत 2 लाख 27 हजार 451 लोगों को एक दिन में टीकाकरण कर मुम्बई, वृहत बेंगलुरू महानगर पालिका, विशाखापटनम, गोदावरी सहित अनेक बड़े महानगरों को पीछे छोड़ते हुये रिकार्ड कायम किया है।
कलेक्टर इंदौर श्री मनीष सिंह ने बताया है कि टीकाकरण के क्षेत्र में जून माह में एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण करते हुये इंदौर ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया था। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके बाद 21 जून को कर्नाटक राज्य के वृहत बेंगलुरू महानगर पालिका ने एक लाख 74 हजार लोगों का टीकाकरण हुआ।