Site icon Ghamasan News

Indore : लाइसेंसी शस्त्र जमा करने में छूट के लिए आए आवेदन को प्रशासन ने किया निरस्त, दिए ये आदेश

Indore : लाइसेंसी शस्त्र जमा करने में छूट के लिए आए आवेदन को प्रशासन ने किया निरस्त, दिए ये आदेश

इंदौर : जिला प्रशासन द्वारा उन सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है जिनमें लाइसेंसी शस्त्रों को थानों में जमा करने पर छूट माँगी गई थी। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पवन जैन ने बताया है कि स्थानीय निर्वाचन के संदर्भ में ज़िले में लायसेंसी शस्त्रों को संबंधित थाना क्षेत्रों में जमा कराने के निर्देश दिए गए थे। अनेक व्यक्तियों ने विभिन्न कारणों से थानों में शस्त्र जमा करने में छूट माँगी थी। आवेदन पर विचार करते हुए सभी आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है।

Read More : Mayor Election: रतलाम से प्रहलाद पटेल को बनाया गया BJP महापौर पद का उम्मीदवार

जिला प्रशासन द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने थाना क्षेत्र के लायसेंसी शस्त्रों को शीघ्र जमा कराएं। बैंक सुरक्षाकर्मी, पुलिसकर्मी इत्यादि को ही सशस्त्र नहीं जमा करने में छूट दी गई है। पवन जैन ने बताया है कि ज़िले में शहरी क्षेत्र में लगभर 7 हजार शस्त्र और ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 3 हजार की संख्या में लाइसेंसी शस्त्र हैं।

Exit mobile version