Site icon Ghamasan News

Indore: डकैती की योजना बना रहे आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Indore: डकैती की योजना बना रहे आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

इंदौर – दिनांक 24 अक्टूबर 2021- इंदौर जिले में अपराध पर पूर्णता अंकुश लगाने के लिए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र व श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया द्वारा समस्त इंदौर शहर में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे । इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर पूर्व श्री आशुतोष बागरी ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी ,सी एस पी विजयनगर श्री राकेश गुप्ता द्वारा गंभीरता से कार्रवाई करने हेतु थाना प्रभारी लसूडिया श्री इंद्रमणि पटेल को निर्देशित किया गया। इसी निर्देशन में कार्यवाही करते हुए लसूड़िया क्षेत्र के बदमाश आकाश लहरी को अपने चार अन्य साथियों के साथ खतरनाक हथियारों से सुसज्जित होकर डकैती की योजना बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा। .

दिनांक 24 अक्टूबर 2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की लसूडिया क्षेत्र का जिला बदर बदमाश आकाश लहरी उम्र 24 साल निवासी निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर का अपने चार अन्य साथी दलविंदर सिंह, पीयूष चौहान उर्फ विक्की ,नरेंद्र सिंह उर्फ सनी व भूषण गावडे के साथ हथियारबंद होकर नट बोल्ट चौराहे के पास स्थित रुचि सोया फैक्ट्री में डकैती डालने की योजना बना रहा है सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लसूडिया पुलिस ने जिला बदर आरोपी आकाश पिता राजू लहरी उम्र 24 साल निवासी निरंजनपुर नई बस्ती इंदौर को उसके साथी दलविंदर सिंह उर्फ विक्की पिता हरमिंदर सिंह उम्र 29 साल निवासी स्कीम 114 पार्ट वन इंदौर , पीयूष पिता शंकर चौहान उम्र 20 साल निवासी भाग्य लक्ष्मी कॉलोनी mr10 इंदौर , नरेंद्र सिंह उर्फ सनी पिता शिव सिंह तोमर उम्र 36 साल निवासी फोन एक्स टाउनशिप इंदौर ,भूषण पिता हरिश्चंद्र गावडे उम्र 37 साल निवासी फोनेक्स टाउनशिप केलोद हाला इंदौर को पकड़कर आरोपी गण के कब्जे से तलवार, चाकू ,टॉमी जैसे हथियार जप्त कर आरोपी गणों को गिरफ्तार किया गया व इनके विरुद्ध कार्यवाही की गई।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक इंद्रमणि पटेल द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक अशरफ अली, उप निरीक्षक अरुण मलिक, उपनिरीक्षक संजय बिश्नोई , प्रधान आरक्षक विजेंद्र बघेल, प्रधान आरक्षक देवेंद्र यादव , प्रधान आरक्षक दिनेश जरिया ,आरक्षक विक्रम सिंह, आरक्षक नरेश चौहान , आरक्षक अजय प्रजापति , आरक्षक धनराज वाघेला की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version