Site icon Ghamasan News

Indore: नाबालिक का हुआ था अपहरण, पुलिस ने 5 दिन में ही ढूंढा

Indore: नाबालिक का हुआ था अपहरण, पुलिस ने 5 दिन में ही ढूंढा

इंदौर -दिनांक 12 अक्टूबर 2021- इन्दौर जिले में गुमशुदा/अपह्त बालक/बालिकाओं, व्यक्तियों की दस्तयाबी हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक महूं श्री पुनीत गेहलोत एवं एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना किशनगंज ने अपह्त एक नाबालिक बालिका को 05 दिवस के भीतर ही ढूंढने में सफलता प्राप्त की है।

ALSO READ: Indore पुलिस की गिरफ्त में फरार अपराधी, हत्या का दर्ज है प्रकरण

पुलिस थाना किशनगंज पर दिनांक 04.10.2021 को ग्राम बोरखेडी निवासी फरियादी द्वारा अपनी 17 वर्षीय बेटी को अज्ञात बदमाश बहला फुसला कर भगा कर ले जाने की रिपोर्ट की गई थी। जिस पर थाना किशनगंज पर अपराध क्रमांक 697/2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अपराध विवेचना के दौरान पुलिस थाना किशनंगज के द्वारा अपह्रत दिनांक से 05 दिन के भीतर ही अपह्रता बालिका को आज दिनांक 11.10.21 को दस्तायाब किया जाकर कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी किशनगंज निरीक्षक शशिकांत चौरसिया के निर्देशेन में उनि. सारिका रावत व सउनि. कुंवर सिंह बर्डे की सराहनीय योगदान रहा है ।

Exit mobile version