Site icon Ghamasan News

18 जनवरी को इंदौर में होगा इंडिया-न्यूजीलैंड वनडे मुकाबला, बीसीसीआई ने घोषित किया वेन्यू

Indore News

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर स्थित ऐतिहासिक होलकर स्टेडियम को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी मिलने जा रही है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे की घोषणा करते हुए मैचों के कार्यक्रम और स्थान निर्धारित कर दिए हैं।

इस दौरे के अंतर्गत इंदौर में एक वनडे मुकाबला खेला जाएगा, जो कि सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे होगा। यह बहुप्रतीक्षित मैच 18 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।

न्यूजीलैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

न्यूजीलैंड टीम भारत में कुल तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलेगी। वनडे श्रृंखला की शुरुआत 11 जनवरी को बड़ौदा में होगी, इसके बाद 14 जनवरी को दूसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा और फिर 18 जनवरी को इंदौर में तीसरा वनडे होगा।

टी-20 सीरीज की बात करें तो ये पांच मैच 21 से 31 जनवरी के बीच खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के लिए नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम (वाइजेग) और तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) को मेजबान बनाया गया है। टी-20 मैच 21, 23, 25, 28 और 31 जनवरी को खेले जाएंगे।

इंदौर को दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी

इंदौर को यह मौका लगभग दो साल बाद मिला है। इससे पहले 14 जनवरी 2024 को होलकर स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच एक टी-20 मुकाबला खेला गया था। वहीं, आखिरी वनडे मुकाबला 24 सितंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था। इस लिहाज से स्थानीय दर्शकों के लिए यह एक खास अवसर होगा जब वे फिर से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैदान पर खेलते हुए देख पाएंगे।

ग्वालियर को भी मिली थी टी-20 की मेजबानी

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) को हाल ही में एक और सौगात मिली थी, जब 6 अक्टूबर 2024 को ग्वालियर को भारत-बांग्लादेश टी-20 मुकाबले की मेजबानी दी गई। इससे साफ है कि बीसीसीआई अब राज्य के अन्य शहरों को भी क्रिकेट मानचित्र पर सक्रिय रूप से शामिल कर रहा है।

शायद आखिरी बार दिखें रोहित और विराट

वनडे मुकाबलों को लेकर एक और बड़ी खबर यह है कि भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली, जिन्होंने टी-20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, अब केवल वनडे प्रारूप में ही दिखाई देते हैं। माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी आगामी वनडे वर्ल्ड कप तक ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। ऐसे में यह संभवतः इंदौर के दर्शकों के लिए आखिरी मौका होगा जब वे इन दोनों सितारों को लाइव एक्शन में देख पाएंगे।

Exit mobile version