Site icon Ghamasan News

लालबाग मेले में लड़कियों के साथ हो रही अश्लील हरकतें, हिन्दू संगठन ने किया हंगामा

लालबाग मेले में लड़कियों के साथ हो रही अश्लील हरकतें, हिन्दू संगठन ने किया हंगामा

इंदौर। मध्य प्रदेश का मिनी मुंबई (Mini Mumbai Indore) कहे जाने वाले इंदौर से अश्लील हरकतों के मामले सामने आ रहे है। आपको बता दें कि, यहाँ फिलहाल लालबाग (Indore lalbagh mela) में मेला लगा है और इस मेले में ही लोग अश्लील हरकतों को अंजाम दे रहे है। आपको बता दें कि यह मेला हर साल भरा जाता है और हजारों की संख्या में लोग यहाँ आते है और आनंद लेते है। इस मेले में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी झूलों का और खाने-पीने का आनंद लेते है। इसी कड़ी में इस साल लालबाग मेले से ऐसी हरकतों की खबरें लगातार सामने आ रही है।

ALSO READ: IPL 2022 GT vs LSG Live: गुजरात और लखनऊ की टीमें आज हैं आमने सामने, जाने Update

इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को भी यह मेला जारी रहा। इस दौरान विशेष वर्ग के लोगो द्वारा अश्लीलता की सूचना के बाद हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी सैकड़ों कार्यकर्ता वहां पहुंचे। इन कार्यकर्ताओं ने मेले में जमकर हंगामा किया।

ALSO READ: Ujjain News: हादसे का शिकार हुई ओवरलोड मैजिक, 18 बच्चे घायल, एक की मौत

Exit mobile version