Site icon Ghamasan News

युवा संगम कार्यक्रम के तहत आईआईटी इंदौर के छात्र मणिपुर के लिए हुए रवाना

युवा संगम कार्यक्रम के तहत आईआईटी इंदौर के छात्र मणिपुर के लिए हुए रवाना

इंदौर(Indore) : भारत सरकार के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत मध्य प्रदेश और मणिपुर के बीच परस्पर संपर्क एवं संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित युवा संगम कार्यक्रम के तहत आईआईटी इंदौर मध्य प्रदेश के 49 छात्रों का एक दल मणिपुर के एनआईटी के लिए रवाना हुआ जिसमें 6 अधिकारियों के साथ करीब 23 लड़कियां शामिल हैl इस दल को प्रो. सुहास एस. जोशी, निदेशक आईआईटी इंदौर द्वारा फ्लैग ऑफ करके रवाना किया गया छात्रों का दल सोमवार को इंदौर से रवाना होकर 2 अप्रैल तक मणिपुर में रहेगा और वहां की संस्कृति को समझेगा। इस दल में मध्य प्रदेश के करीब 25 जिलों के बच्चे शामिल थे।

इस अवसर पर प्रो. सुहास एस. जोशी, निदेशक आईआईटी ने बताया कि –इस दौरे के माध्यम से दोनों राज्यों के बीच समृद्ध सांस्कृतिक और पारंपरिक विचारों के आदान-प्रदान बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम के तहत पर्यटन, परम्परा, प्रगति, प्रौद्योगिकी और परस्पर संपर्क को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया जाएगा। हमारा छात्रो से यही कहना है की आप सभी को केवल प्रदेश ही नहीं बल्कि वहां के लोगो से मिलने का मौका मिलेगा साथ ही उनसे वहा की महत्वपूर्ण बातों को सीखे और अपने प्रदेश की सस्कृति और स्थानों की बातें भी उनसे साझा करेl वापस आकर अपने अनुभवों को सबसे साझा करे और एक रिपोर्ट बनाकर संस्थान को सोपेl

आगे प्रो. सुहास एस. जोशी ने बताया कि – युवा संगम, भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य पूर्वोत्तर राज्यों के युवाओं और शेष भारत के बीच परस्पर संबंध स्थापित करना है। यह कार्यक्रम ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के दायरे में आयोजित किया गया था और नॉर्थ ईस्ट से 11 उच्च शिक्षा संस्थानों और देश के बाकी हिस्सों से 14 को पारस्परिक यात्राओं के लिए जोड़ा गया है। इसके तहत आईआईटी इंदौर को मध्य प्रदेश राज्य के लिए नोडल संस्थान के रूप में नामित किया गया और मणिपुर के साथ एनआईटी मणिपुर को नोडल संस्थान के रूप में जोड़ा गया।

Source : PR 

Exit mobile version