Site icon Ghamasan News

IDA अध्यक्ष ने “झाँकियों” को संवारने के लिए 5 मिल की समितियों को भेंट की 3 लाख की राशि

IDA अध्यक्ष ने "झाँकियों" को संवारने के लिए 5 मिल की समितियों को भेंट की 3 लाख की राशि

इंदौर : शहर की सांस्कृतिक एवं धार्मिक परंपरा “अनंत चतुर्दशी की झाँकियों” को संवारने के लिए आज प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने 5 मिल की समितियों को भेंट की 3 लाख की राशि।

अनंत चतुर्दशी के उपलक्ष पर शहर में निकलने वाली झाँकियों के निर्माण हेतु प्रतिवर्षानुसार प्राधिकरण द्वारा दिये जाने वाली अंशदान राशि को 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख कर, आज चावड़ा ने समितियों को राशि के चेक का वितरण किया।

यह राशि कल्याण मिल, हुकमचंद मिल, राजकुमार मिल, स्वदेशी मिल एवं मालवा मिल के प्रतिनिधियों को भेंट की गयी। राशि वितरण के अवसर पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष राकेश ‘गोलू’ शुक्ला, मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर पी अहिरवार, प्राधिकारण के प्रमुख अधिकारी गण एवं सभी 5 मिलों के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version