Site icon Ghamasan News

“छुपा लो यूं दिल में प्यार मेरा” सुरीला आयोजन

“छुपा लो यूं दिल में प्यार मेरा" सुरीला आयोजन

इंदौर : 28 जनवरी रविवार की शाम सुर और झंकार से झंकृत हो गयी। नादब्रह्म सप्तरंगी स्वरलहरियों में संगीत का झरना बह निकला और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने आयोजन को यादगार ‌शाम में तब्दील कर‌ दिया। प्रतिष्ठित डॉक्टर्स और चार्टेड एकाउंट की टीम ने जय जय‌ सियाराम के जयकारे से श्रीगणेश करके पूरे माहौल को रामभक्ति के रंग में रंग दिया। CA. शैलेन्द्र पोरवाल ने रामजी की निकली सवारी ,नरेश शुक्ल ने शास्त्रीय रागों भैरवी लागा चुनरी में‌ दाग,CA.पंकज सेठी ने बचना ए हसीनों, डॉ अमिताभ गोयल जी ने छुपा लो यूं दिल में प्यार मेरा‌,के साथ ड्रम पर ये मेरा दिल प्यार का दीवाना, डॉ.संजय भटनागर ने तुम अगर साथ देने का वादा करो,आशा निर्सगंध ने आशा भोंसले जी की गायकी की उत्कृष्टता से भी प्रस्तुतियां दी।

डॉ संजय जैन ने पंचम दा के संगीत से सजा जानेजां ढूंढता फिर रहा, डॉ मिताली श्रीमाल ने मखमली अंदाज़ में रहे ना रहे हम की महकती पेशकश की ,अतिथि कलाकार अंजली कीर्तने ने दीवाना, मस्ताना को पूरी आदयगी से प्रस्तुत किया।

नादब्रह्म की संस्थापिका और‌ कार्यक्रम की संचालिका ममता मेहता का संगीत के प्रति समर्पण ही है कि‌ प्रतिवर्ष चार‌ कार्यक्रम पूरी गुणवत्ता के साथ आयोजित किए जाते हैं।
इंदौर शहर की सम्माननीय शख्सियतों में मुख्य अतिथि श्री महेश अग्रवाल जी सीनियर एडवोकेटेड और टैक्स कन्सलटेंट, डॉ साधना -राजेंद्र सोडानी, सम्पूर्ण सोगानी डायग्नोस्टिक सेंटर, इंदौर, श्री अनुराग जैन JOINT COMMISSIONER STATE TAX, CA. प्रफुल्ल सकलेचा और श्री अभिनव दवे, अस्सिटेंट जनरल मैनेजर SBI ने‌ दीप प्रज्ज्वलन किया। साथ ही अनुराग जैन ने ओ हंसिनी आदि गीतों की प्रस्तुति दी, स्वागत और आभार CA. शैलेन्द्र पोरवाल ने किया। श्रोताओं से खचाखच भरे हाल में सभी कलाकारों ‌की गायकी की‌ सरहना की गयी।

Exit mobile version