Site icon Ghamasan News

इंदौर की नायिकाएं साड़ी के साथ हेलमेट पहनकर समाज को देंगी संदेश, 10 मार्च को होगा आयोजन

इंदौर की नायिकाएं साड़ी के साथ हेलमेट पहनकर समाज को देंगी संदेश, 10 मार्च को होगा आयोजन

इंदौर : शहर स्वच्छता के बाद अब यातायात में भी अव्वल आने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहा है, इसके चलते इंदौर की नायिकाएं 10 मार्च को एक अनोखे आयोजन में भाग लेंगी, जिसमें वे साड़ी के साथ हेलमेट पहनकर समाज को सुरक्षा के महत्व का संदेश देंगी।

यह आयोजन महिलाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। आयोजन में शहर की विभिन्न महिलाएं भाग लेंगी, जिनमें छात्राएं, गृहिणियां, पेशेवर महिलाएं और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हैं। वे साड़ी पहनकर हेलमेट लगाकर स्कूटर और बाइक चलाएंगी और समाज को यह संदेश देंगी कि परंपराओं और सुरक्षा दोनों का ही महत्व है।

आयोजन इंदौर शहर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रयासों का हिस्सा है। शहर प्रशासन भी महिलाओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न अभियान चला रहा है।

बता दें कि, यह रैली पलासिया चौराहे से आरंभ होकर राजवाड़ा होते हुए पुनः पलासिया पर समाप्त होगी। इस आयोजन में नगर निगम, इंदौर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन भी सहयोगी की भूमिका निभा रहा है।

Exit mobile version