Site icon Ghamasan News

पवन पुत्र नगर में गूंजे सांई बाबा के जयकारे, आज निकलेगी संध्याफेरी

पवन पुत्र नगर में गूंजे सांई बाबा के जयकारे, आज निकलेगी संध्याफेरी

इन्दौर 2 अप्रैल। श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति द्वारा मंगलवार को सांई बाबा की प्रभातफेरी रीजनल पार्क स्थित पवन पुत्र नगर से निकाली गई। प्रभातफेरी में सांई भक्त नाचते-झूमते शामिल हुए। जैसे-जैसे प्रभातफेरी आगे बढ़ी वैसे-वैसे सांई भक्तों का हुजूम बढ़ता चला गया। प्रभातफेरी में भक्तों ने रामनवमी पर्व पर निकलने वाली सांई बाबा की भव्य शोभायात्रा का निमंत्रण भी नगरवासियों को दिया। प्रभातफेरी आयोजक लवपाल एवं हेमन्त बत्तीसे एवं समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि प्रभातफेरी की शुरूआत महाआरती से की गई। इसके पश्चात बाबा की पालकी को नगर भ्रमण करवाया गया। भजन गायकों ने भी सांई बाबा के भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे पवन पुत्र नगर को सांईमय बनाए रखा है। प्रभातफेरी में भूपेंद्र चौपड़ा, रजनीकांत जोशी, कैलाश गुप्ता, अजय बियाणी, सुनील गुप्ता, संजय दुबे, रजनीकांत जोशी, घनश्याम यादव, दौलत मोटवानी, हरिश चौपड़ा, मनीष जिंदल सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे।

अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि बुधवार 3 अप्रैल को सांय 6 बजे बाबा की संध्याफेरी नीलकंठ कालोनी स्थित राधा नगर से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक शेखर पंवार हैं।

Exit mobile version