Site icon Ghamasan News

बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी: यहां हो रहा रोजगार मेले का आयोजन, ये बड़ी कंपनियां करेंगी hire

बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी: यहां हो रहा रोजगार मेले का आयोजन, ये बड़ी कंपनियां करेंगी hire

इंदौर जिले में एक दिवसीय जिला रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय एवं यशस्वी एकेडमी फॉर टेलेंट मैनेजमेंट द्वारा संयुक्त रूप से 28 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय 10 पोलोग्राउन्ड इन्दौर में आयोजित किया गया है।

इस मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनी वॉल्वों आयशर पिथमपुर विशेष रूप से शामिल होगी। इस मेले में आईटीआई के ऐसे 18 से 25 वर्ष के आवेदक जिन्होंने इलेक्ट्रिशियन, फीटर, डिजल मेकैनिक, मशीनिष्ट, मोटर मेकैनिक तथा वेल्डर ट्रेड उत्तीर्ण की है वे शामिल हो सकते है।

Exit mobile version