इंदौर (Indore News) : भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार, महामंत्री रोहित चौधरी, मयुरेश पिंगले ने बताया कि आज भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार इंदौर पधारे। यहां पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनके आगमन पर भव्य स्वागत करते हुए मांगलिया टोल नाके से राजबाड़ा तक रैली के रूप में लेकर आयें।
आपने बताया कि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार का मांगलिया टोल नाका पर नगर अध्यक्ष मनस्वी पाटीदार ने भव्य स्वागत किया, रोहित चौधरी ने खातीपुरा चौराहा, धीरज ठाकुर ने राजमोहल्ला चौराहा पर एवं सनी टुटेजा ने तोपखाना गुरुद्वारा चौराहा पर भव्य स्वागत किया, इसके पश्चात मयूरेश पिंगले के द्वारा आयोजित विट्ठल रुक्मणी गार्डन में संगोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां पर बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।