Site icon Ghamasan News

Indore : शेरेटन ग्रैंड पैलेस में चॉकलेट से बना राम मंदिर का भव्य स्वरूप, देखें खूबसूरत VIDEO

Indore : शेरेटन ग्रैंड पैलेस में चॉकलेट से बना राम मंदिर का भव्य स्वरूप, देखें खूबसूरत VIDEO

500 सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम लला आने वाले हैं, हर तरफ दीवाली है। इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए इंदौर के शेरेटन ग्रैंड पैलेसे ने ख़ास तैयारियां की है। 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण – प्रतिष्ठा महोत्सव के सम्मान में पूरी होटल एवं स्टाफ केसरिया रंग में रंगा नजर आएगा, इस खास आयोजन के लिए 40 किलो चॉकलेट से राम मंदिर का मनमोहक स्वरुप बनाया गया है। यह अयोध्या में बनाऐ जा रहे भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति है।

शेरेटन ग्रैंड पैलेस के जनरल मैनेजर श्री रोहित बाजपाई ने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पूरे भारतवर्ष के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। शेरेटन ग्रैंड पैलेस एक शुद्ध शाकाहारी होटल के रूप में जाना जाता है। इस ऐतिहासिक अवसर का उत्सव मनाने का कोई अवसर हम छोड़ना नहीं चाहते, इसलिए हमने चॉकलेट से मंदिर का स्वरुप तैयार किया है। इसे बनाने के लिए शेरेटन ग्रैंड पैलेस के शेफ टीम ने कई महीने की मेहनत की है। मंदिर का स्वरुप बनाने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली दूध चॉकलेट, डार्क चॉकलेट और सफेद चॉकलेट का उपयोग किया गया है।

22 जनवरी को हमारा पूरे स्टाफ भी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आएगा, हमारे मेहमान भी इस ख़ास पल का अनुभव ले सके इसलिए सभी को केसरिया गमछा पहनाया जाएगा एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया जाएगा। यह मंदिर हमारे देश की समृद्ध संस्कृति और विरासत का प्रतीक है, हम चाहते हैं कि हमारे मेहमान चॉकलेट से बनी इस प्रतिकृति को देखकर राम मंदिर की भव्यता और सौंदर्य का अनुभव कर सकें।”

Exit mobile version