Site icon Ghamasan News

नाला टेपिंग पर करोड़ों रुपए बर्बाद किए सरकार ने बोले पूर्व विधायक नेमा

नाला टेपिंग पर करोड़ों रुपए बर्बाद किए सरकार ने बोले पूर्व विधायक नेमा

बीती रात इंदौर शहर में हुए जलजमाव ने इंदौर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है भारी बारिश के कारण कई निचली बस्तियों के साथ ही शहर के प्रमुख सड़को भी पानी भर गया, इस हालत पर अब सियासी पारी चालू हो गई है, शहर के हालात पर प्रतिक्रिया पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने पूरे शहर में बारिश के बाद जलजमाव पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की निगम में प्रशासक काल में कचरा प्रबंधन जल कर नाला टेपिंग सीवरेज पर शहर में टैक्स लगाया था उस टैक्स का विरोध 31 मार्च 2021 को सबसे पहले मैंने शहर में किया और एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था उसमें कही हुई हर बात आज की इस वर्षा ने सिद्ध कर दी है. विधायक नेमा ने आगे कहां की नाला टेपिंग के नाम पर सरकार का करोड़ों रुपया खर्च होने के बाद शहर को यह दिन देखना अधिकारियों की अ दूरदर्शिता का परिणाम है

Also Read – इंदौर में बारिश से त्राहिमाम, कागज के नाव की तरह पानी में बह गई कई कार, जलजमाव से लोग परेशान

शहर के प्राकृतिक जल बहाव के विपरीत लाइन डालने का परिणाम का यह दृश्य आज इंदौर देख रहा है. पूर्व विधायक नेमा ने नवनिर्वाचित महापौर श्री भार्गव से अनुरोध पूर्वक मांग की है की इन सभी कार्यों की उच्च स्तरीय समीक्षा कर भविष्य मैं इंदौर शहर को यह दृश्य नहीं देखना पड़े ऐसी कार्य योजना बनाएं व इस तरह गलत कार्य करने वाली संबंधित एजेंसियों को दंडित भी करें.

 

 

गौरतलब है की बीती रात से शहर में लगातार बारिश हो रही है जिससे की आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, सड़को और घरो में घुटनो तक पानी भरा हुआ है ऐसे में लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है

Exit mobile version