Site icon Ghamasan News

ग्रहण के चलते महालक्ष्मी मंदिर में चौथे दिन मनाई गई गोवेर्धन पूजा, भक्तो ने लिया अन्नकूट का प्रसाद

ग्रहण के चलते महालक्ष्मी मंदिर में चौथे दिन मनाई गई गोवेर्धन पूजा, भक्तो ने लिया अन्नकूट का प्रसाद

शहर में दीपावली पर विभिन्न धार्मिक-सामाजिक और सांस्कृतिक संगठनों के कार्यक्रम 24 अक्टूबर को आयोजित किए गए, जिसमे शहर के महालक्ष्मी मंदिरों में विभिन्न आयोजन हुए।इसके साथ ही प्रदोषकाल में लोगो ने कार्तिक अमावस्या का दीपदान भी किया। महालक्ष्मी मंदिर उषानगर मंदिर में रूप चतुर्दशी व दीपावली साथ मनाई गई। सुबह महालक्ष्मी का जड़ी-बुटियों और फलों के रस से अभिषेक और शृंगार किया गया। ग्रहण के सूतककाल लगने के पहले तक महालक्ष्मी के कांच मंदिर के दर्शन हुए।

उषानगर, स्थित श्री महालक्ष्मी मंदिर न्यास के अध्यक्ष राजकुमार राठौर ने बताया कि ग्रहण के चलते मंदिर में चौथे दिन सुूबह गोवर्धन पूजा की गई। महालक्ष्मी का अद्भुत, अविश्वसनीय व अवर्णनीय श्रृंगार किया गया, जिसमे माता महालक्ष्मी को भगवान कृष्ण के रूप में सजाया गया  इसके साथ ही माता लक्ष्मी को छप्पन भोग लगाया गया साथ ही अन्नकूट महोत्सव की भोजन प्रसादी का वितरण भी किया गया।अन्नकूट बफेट सिस्टम से परोसा गया, साथ ही बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं व वरिष्ठ सदस्यों को टेबव़ल कुर्सी पर सम्मान से बैठाकर प्रसादी खिलाई गई, इस पूरे कार्यक्रम में सहयोग महेश तोतला, मोहन राठौर, पं. दिनेश शर्मा, पं. नरेन्द्र शर्मा, गिरधर शर्मा, कैलाश सोनी, श्यामराव शिंदे, गोविंद भूतड़ा आदि ने किया।

Exit mobile version