इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा सिटी बस ऑफिस में प्रधानमंत्री विक्रेता आत्मनिर्भर (स्वनिधि) योजना में हितग्राहियों को लाभ दिये जाने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई, बैठक में अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, उपायुक्त श्री नरेन्द्र शर्मा, समस्त सिटी मेनेजर, समस्त सामुदायिक संगठक, झोन प्रभारी एवं अन्य उपस्थित थें।
आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री विक्रेता आत्मनिर्भर (स्वनिधि) योजना के अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों के संबंध में झोनवार समीक्षा की गई। प्रत्येक झोन प्रभारी एवं सामुदायिक संगठक से टारगेट के संबंध में पुछताछ करते हुए टारगेट अनुसार कार्य करने के निर्देश दिये गयें, साथ ही अभी तक कितने चिन्हांकित किये गये, पोर्टल पर कितने अपलोड किये गये, सर्वे किस प्रकार से किया गया इस सबंध में प्रत्येक झोनवार जानकारी ली गई।
नियमित लोन जमा करने वाले हितग्राही को पुनः 20 हजार का लोन दिलाए – आयुक्त
आयुक्त सुश्री पाल ने समीक्षा के दौरान बैठक में निर्देश दिये गये कि सामुदायिक संगठक व हितग्राही बैंकों से समन्वय कर ऐसे हितग्राही जिनके द्वारा प्रधानमंत्री विक्रेता आत्मनिर्भर (स्वनिधि) योजना में पूर्व में 10 हजार रुपये का लोन लेने के बाद नियमित रुप से रिपेमेन्ट किया गया है।ऐसे हितग्राहियों को चिन्हांकित करेंगे और इच्छुक तथा सहमत होने पर हितग्राही को प्रधानमंत्री विक्रेता आत्मनिर्भर (स्वनिधि) योजना में रुपये 20 हजार का लोन दिलाने का कार्य करेंगे।
मोबाईल वेन द्वारा हितग्राहियों का होगा चिन्हांकन
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त श्री राजनगांवकर को निर्देश दिये है कि, एन.आर.वाय विभाग के पर्यवेक्षण में 02 मोबाईल वेन जिसमें लेपटॉप/कम्प्यूटर सिस्टम, ऑपरेटर एवं आवश्यक कर्मचारी रहेंगे यह शहर के हाट बाजार, मार्केट, मण्डी आदि में जाकर हितग्राहियो का सर्वे करेंगे तथा प्रधानमंत्री विक्रेता आत्मनिर्भर (स्वनिधि) योजना के पात्र हितग्राहियों जो लोन लेने के इच्छुक है उनका आवेदन हाथो हाथ लेकर उनका ऑनलाईन रजिस्टेªेशन भी करेंगे तथा उन्हे शीघ्र लोन दिलाने हेतु नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही करेंगे। यह मोबाईल वेन प्रतिदिन शहर के विभिन्न मार्केटों में लगातार भ्रमण कर हितग्राहियों का चयन करेगी।