Site icon Ghamasan News

Indore News : खजराना में गलत किया तो माफ नहीं करेंगे गणेशजी – कलेक्टर मनीष सिंह

Indore News : खजराना में गलत किया तो माफ नहीं करेंगे गणेशजी - कलेक्टर मनीष सिंह

Indore News : खजराना गणेश मंदिर में आज से प्रारंभ हुए तिल चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ मंदिर समिति के अध्यक्ष कलेक्टर मनीष सिंह ,मंदिर की प्रशासक और नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने पूजा अर्चना अभिषेक और ध्वजा पूजन के साथ किया। इस मौके पर खजराना गणेश भक्त मंडल द्वारा 51 हजार तिल गुड़ लड्डुओं का भोग भगवान गणेश जी को अर्पित किया गया। इस मौके पर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इस मंदिर में किसी ने कुछ गलत किया तो मेरा अनुभव रहा है कि व्यक्ति को गणेश जी की नाराजगी भारी पड़ी है।

यह भी पढ़े – फिर शिवराज सरकार पर भड़कीं उमा भारती, कहा- MP में होकर रहेगी शराबबंदी

उन्होंने कहा कि गणेश जी का मैंने देखा है जब आशीर्वाद देते हैं तो व्यक्ति तर हो जाता है सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यह भी मैंने देखा है कि जब कोई गलती करता है तो भगवान गणेश जी कठोर दंड भी देते हैं। यह दोनों चीजें मैंने अपने जीवन में देखी है। भगवान गणेश जी का स्वरूप कठोर भी है और कोमल भी है। वहीं नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि आज मैंने गणेश जी से प्रार्थना की है कि यह जो मुश्किल का वक्त है हम कोरोना की तीसरी लहर देख रहे हैं यह जल्दी जाए और संक्रमण कम हो। उन्होंने कहा कि गणेश जी से हमने यह भी प्रार्थना की है कि हम हमारी कार्यप्रणाली निष्पक्ष रख सकें ऐसी सद्बुद्धि दें।

Exit mobile version