Site icon Ghamasan News

पुष्प विहार एक्सटेंशन के खसरा नंबर 152 पर की गई धोखाधड़ी आई सामने

पुष्प विहार एक्सटेंशन के खसरा नंबर 152 पर की गई धोखाधड़ी आई सामने

इंदौर (Indore News) : पुष्प विहार एक्सटेंशन के खसरा नंबर 152 पर की गई धोखाधड़ी उभर कर सामने आई है. जी हां, आपको बता दे कि सन 1985 से पैसा भरने वाले लगभग 40 से ज्यादा सदस्य प्लॉट पाने की कवायद से बाहर हुए, जिन्होंने ईमानदारी से पैसा भरा लेकिन हक़ नहीं मिला.

वहीं अब इस मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक 2006 में तैयार करवाए गए नक्शे ने कमाल कर दिया जिससे पीडि़त बेहाल हुए है. यह 152 नंबर खसरे को लेकर विवाद का मामला है।

बताया जा रहा है नाम का पैसे भरने वालों के नाम कर दी गई रजिस्ट्री। मदद करने वाले भी मामला सुन हैरान है। विधायक महेंंद्र हार्डिया ने संभाला मदद को लेकर मोर्चा। प्रशासन ने कहा दोनों पक्ष आए सामने सुनवाई कर न्याय करेंगे।

Exit mobile version