Site icon Ghamasan News

इंदौर में चौथे चरण का मतदान जारी, आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा समेत कलेक्टर आशीष सिंह पहुंचे मतदान केंद्र

इंदौर में चौथे चरण का मतदान जारी, आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा समेत कलेक्टर आशीष सिंह पहुंचे मतदान केंद्र

आज सोमवार को देश भर की कुल 96 सीटों पर मतदान जारी है। साथ ही, प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इन सीटों में से एक सीट इंदौर की भी है। इस बार बीजेपी समेत 14 उम्मीदवार मैदान में हैं ,इंदौर में सुबह 7 से 9 बजे के बीच दो घंटे में 11.48% वोटिंग हुई। बता दें कि इस बार कांग्रेस मैदान में नहीं है।

साथ ही आयुक्त नगर निगम श्री शिवम वर्मा समेत कलेक्टर श्री आशीष सिंह के साथ मतदान केंद्र पहुँचे और पहुंच कर मतदान किया। शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत कई नामी हस्तियों ने भी मतदान किया। शहर में मंत्री तुलसी सिलावट ने सपरिवार मतदान किया। साथ ही विधायक मधु वर्मा और गोलू शुक्ला, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और ग्रामीण अध्यक्ष चिंटू वर्मा ने परिवार के साथ वोट डाला।

Exit mobile version