Site icon Ghamasan News

25 देशों से विभिन्न धर्मों के अनुयायी मिलकर करेंगे महामारी मुक्त विश्व की प्रार्थना

25 देशों से विभिन्न धर्मों के अनुयायी मिलकर करेंगे महामारी मुक्त विश्व की प्रार्थना

इंदौर के आध्यात्मिक गुरु कृष्णा मिश्रा गुरुजी के सान्निध्य में उनके अंतराष्ट्रीय अनुयायियों एवं विभिन्न धर्मों और भाषाओं के साधकों के साथ, संयुक्त प्रार्थना दिवस ग्लोबल हीलिंग डे ऑनलाइन मनाया जाएगा। यह छठा संयुक्त प्रार्थना दिवस ग्लोबल हीलिंग डे है। इससे पहले इस उत्सव का आयोजन उज्जैन (भारत), दुबई और मलेशिया हो चुका है।

गत वर्ष ऑनलाइन इस वर्ष इस कार्यक्रम में महामारी मुक्त विश्व के लिए संयुक्त प्रार्थना 11अगस्त को भारतीय समय 8.30 शाम से 9.30 शाम को ऑनलाइन की जाएगी, और महामारी मुक्त विश्व एवम मानवता के आह्वान के साथ 25 देशों के प्रतिनिधि इस आयोजन में भाग लेंगे। भारत, अमेरिका, कनाडा, दुबई, सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, स्वीडन, नॉर्वे, यूनाइटेड किंग्डम, नेपाल, श्रीलंका, जर्मनी, स्पेन, स्विजरलेंड, केन्या, घाना ,डेनमार्क,पुर्तगालऔर साउथ अफ्रीका आदि देश शामिल होंगे।

आप सभी से अनुरोध है कि मानवता के इस महायज्ञ, ग्लोबल हीलिंग डे का हिस्सा बन अपने समय की आहुति दे| जूम ऑनलाइन आईडी 9826070286 पर होने वाला यह सर्व धर्म प्रार्थना दिवस सबके लिए खुला है और कोई भी साक्षी बन सकता है।

कार्यक्रम की शुरुआत घाना के हिंदू मंडल की गणेश वंदना से होगी

 

Exit mobile version