Site icon Ghamasan News

सिग्नल तोड़ने और नंबर प्लेट ना होने वाले वाहन चालकों से वसूला लाखों का जुर्माना, पुलिस की दो टूक- हो जाइए सतर्क

सिग्नल तोड़ने और नंबर प्लेट ना होने वाले वाहन चालकों से वसूला लाखों का जुर्माना, पुलिस की दो टूक- हो जाइए सतर्क

पुलिस उपायुक्त यातायात इंदौर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में कार्यवाही को पुलिस उपायुक्त यातायात श्री महेश चंद जैन द्वारा यातायात व्यवस्था हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में यातायत पुलिस इंदौर द्वारा रेड लाइट का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को अगले चौराहे पर सूचना देके पकड़कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। एवं विधिवत नंबर प्लेट ना होने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Must Read: टेक्‍नो ने लॉन्च किया स्पार्क 8 प्रो, जो कैमरे और बैटरी में हैं ‘बाहुबली’ महज इतने रुपयों में बने मालिक

 

उपरोक्त दोनों कार्यवाही में चार वाहन चालक पर एवं अन्य धाराओं में 238 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 132750 समन शुल्क जमा कराया गया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। यातायात पुलिस वाहन चालकों से यह अपील करती है वाहनों की विधिवत नंबर प्लेट लगाएं। चौराहों पर रेड लाइट जंप ना करें। यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।

यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी

Exit mobile version