Site icon Ghamasan News

पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल की स्मृति में आयोजित शिविर में 600 नागरिकों की हुई आंखों की जांच

पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल की स्मृति में आयोजित शिविर में 600 नागरिकों की हुई आंखों की जांच

इंदौर। प्रदेश के पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल की स्मृति में आयोजित शिविर में 600 नागरिकों की आंखों की जांच की गई। इस शिविर में 25 नागरिक आंखों के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किए गए हैं।

श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट के सौजन्य से शिवराय वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मुसाखेड़ी स्थित गुर्जर समाज की धर्मशाला में निशुल्क मोतियाबिंद जांच और ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट के संरक्षक पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल एवं सोसाइटी के अध्यक्ष भावना नितिन अग्रवाल राज अग्रवाल संतोष यादव के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर के प्रारंभ में महाराजा अग्रसेन तथा पूर्व मंत्री रामेश्वर पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।

Also Read : Chaitra Navratri 2023: चैत्र नवरात्रि पर इस तरह करें घटस्थापना, नहीं तो गलती करने पर होगा भारी नुकसान, जानें नियम

इस आयोजन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने कहा कि गरीब वर्ग के लोगों की आंखों की समस्या का समाधान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर में सभी की आंखों का परीक्षण किया जाएगा जो भी मोतियाबिंद के रोगी पाए जाएंगे उनका निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा इस शिविर में करीब 600 नागरिकों की आंखों का परीक्षण किया गया शिविर में 25 नागरिकों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए इन सभी नागरिकों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए शंकरा आई सेंटर विजयनगर में ले जाया गया है। इस अवसर पर नितिन अग्रवाल,जगदीश जोशी,लकी रायकवार,ताराचंद्र करनावल, श्रेयस वर्मा आदि मौजूद थे

Exit mobile version