Site icon Ghamasan News

Indore News : गोपुर चैराहे के पास नवनिर्मित हाॅकर्स जोन का होगा विस्तार

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा गोपुर चैराहे एवं अन्नपूर्णा रोड तालाब के पास निगम द्वारा विकसित किये गये हाॅकर्स जोन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय एसडीएम श्री प्रतुल सिंहा, अपर आयुक्त श्री देवेन्द्र सिंह, सीटी इंजीनियर श्री अशोक राठौर, झोनल अधिकारी श्री बृजमोहन भगोरिया एव अन्य अधिकारी उपस्थित थे।Indore News : गोपुर चैराहे के पास नवनिर्मित हाॅकर्स जोन का होगा विस्तारआयुक्त सुश्री पाल द्वारा गोपूर चैराहे के पास निगम द्वारा नव निर्माण किये जा रहे हाॅकर्स झोन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हाॅकर्स झोन के पास स्थित नजूल की भूमि पर हाॅकर्स झोन के विस्तार करने के संबंधितो को निर्देश दिये गये। साथ ही उक्त क्षेत्र में रोड व फुटपाथ पर ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले पथ विके्रताओ का सर्वे कर उन्हे उक्त हाॅकर्स जोन पर स्थानांतरित करने के लिये कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये।विदित हो कि अन्नपूर्णा मुख्य मार्ग एवं फुटपाथ पर पथ विके्रताओ द्वारा व्यवसाय करने के कारण आमजनो को आवागमन में काफी परेशानी व कठिनाई होती है, साथ ही उक्त क्षेत्र में दुघर्टना की संभावना भी बनी रहती है, उक्त क्षेत्र से यातायात में बाधा होने के संबंध में लगातार शिकायते भी प्राप्त होती रहती है। उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए हाॅकर्स जोन बनने व वहां पर पथ विके्रताओ को स्थान आंवटित होने से अन्नपूर्णा मुख्य मार्ग पर आवागमन सुगम होने के साथ ही क्षेत्रीय नागरिको को उक्त क्षेत्र में समीप ही आवश्यकता का सामान उपलब्ध रहेगा। विदित हो कि शासन द्वारा पथ विके्रताओ के लिये हाॅकर्स जोन बनाकर उन्हे व्यवसाय के लिये उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश प्राप्त हुए है।इसके साथ ही आयुक्त सुश्री पाल द्वारा राजेन्द्र नगर ब्रिज के नीचे रिक्त पडी भूमि का भी निरीक्षण किया गया तथा यहां पर भी हाॅकर्स जोन बनाने के संबधित को निर्देश दिये गये, ताकि राजेन्द्र नगर रेल्वे स्टेशन तथा राजेन्द्र नगर मुख्य मार्ग के आस-पास रोड किनारे व फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले पथ विके्रताओ को राजेन्द्र नगर ब्रिज के नीचे बनाये जा रहे हाॅकर्स झोन में शिफट किया जा सके।

Exit mobile version