इंदौर (Indore News) : कलेक्टर इंदौर के निर्देशानुसार , सहायक आयुक्त आबकारी जिला इंदौर श्री राजनारायण सोनी के आदेश पर एवं कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरूद्ध अभियान में महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। इंदौर जिले मे अमानक स्तर की शराब कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी इस संबंध में आबकारी की विभिन्न टीमें सक्रिय की गई एवं सूचना एकत्र की गई । इसी कड़ी में आज प्राप्त सूचना पर एक टीम गठित की गई इस टीम का नेतृत्व आबकारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह ने किया जिनके सूझबूझ से एवं उनके सहयोगीआबकारी उपनिरीक्षक श्री बी डी अहिरवार एवं श्री राजेश तिवारी के सार्थक प्रयास से एक बड़ी कार्रवाई की गई।
Indore News : आबकारी की बड़ी कार्यवाही, 7 लाख की देशी-विदेशी मदिरा जब्त
