Site icon Ghamasan News

Indore News : बिजलीकर्मियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील

Indore News : बिजलीकर्मियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की अपील

इंदौर : मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी 15 जिलों के बिजली कर्मचारियों, अधिकारियों से कोविड प्रोटोकाल के पालन कर स्वयं और सभी को सुरक्षित रखने की अपील की है। मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि केंद्र व राज्य शासन ने इस संबंध में सावधानी बरतने को कहा है।

ऐसे में सभी बिजली कर्मचारी, अधिकारी घर के बाहर मास्क अनिवार्यतः लगाए, दो गज दूरी का पालन करे, सेनेटाइजर का उपयोग करे। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि कंपनी के नियमित एवं आउट सोर्स मिलाकर लगभग 22 हजार कर्मचारियों, अधिकारियों को पहला टीका लगाया जा चुका है। तेरह हजार से ज्यादा को दूसरा टीका भी लग चुका है।

दूसरे टीके से वंचित कार्मिकों को समय के अनुसार टीका लगाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में दर्जनों कर्मचारी, अधिकारी इस बीमारी का शिकार हुए है। ऐसे में हमें सावधानी रखना होगी, कोविड प्रोटोकाल का अक्षरशः पालन करना ही होगा।

Exit mobile version