Site icon Ghamasan News

इंदौर में खुद के आशियाने का सपना हुआ साकार

इंदौर में खुद के आशियाने का सपना हुआ साकार

इंदौर : जिले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में प्लाटों के संबंध में हेरा-फेरी करने वाले भू-माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के चलते जिले में गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं ने अपने सदस्यों को प्लाट देना प्रारंभ किया है। इसी सिलसिले में आज जयलक्ष्मी गृह निर्माण सहकारी संस्था की कॉलोनी दीपकुंज में 11 प्लाट धारकों को कब्जा पत्र दिये गये। यह कब्जा पत्र विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया और कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सौंपे। इस अवसर पर उन्होंने स्थल पर पहुंचकर भूमिपूजन भी किया।
इससे सभी लाभान्वित प्लाटधारकों में अपार खुशी देखी गई।

कलेक्टर श्री मनीष सिंह और विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया ने उक्त गृह निर्माण सहकारी संस्था के शेष बचे सदस्यों को भी आश्वस्त किया कि शासन प्रशासन उनके साथ है, शीघ्र ही उन्हें भी कब्जे दिलाये जायेंगे। वर्षों से अपने आशियाने का सपना देख रहे लोगों को जब प्लाट का कब्जा मिला, तो उनकी खुशी रूके नहीं रूक रही थी। वे सभी बेहद खुश थे। खुश हो भी क्यों नहीं क्योंकि आज उन्हें बड़ा उपहार मिला। इन्हीं सदस्यों में से एक श्री प्रदीप शर्मा ने शासन-प्रशासन को धन्यवाद देते हुये अपनी प्रसन्नता जाहिर की।

श्री शर्मा ने कहा कि में आज बहुत प्रसन्न हुँ। आज मुझे प्लाट का कब्जा मिला। भूमिपूजन भी हुआ। मैं कोशिश करूंगा की मकान जल्दी बन जाये ओर मैं उसमें पूरे परिवार के साथ आनंद के साथ रह सकूं। इसी तरह के कुछ विचार आज लाभान्वित हुई अरूणा श्रीवंश के भी थे। इनका कहना है कि मेरी बरसों पुरानी मुराद पूरी हुई। मुझे प्लाट का कब्जा मिला। मैं अब मकान बनाकर अपनी माताजी के साथ रहूँगी।

शीतल नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के पूर्व संचालकों की सुनवाई 20 जुलाई को
इंदौर जिले में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं द्वारा की गई हेरा-फेरी करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी संबंध में शीतल नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के पूर्व संचालकों के विरूद्ध अधिरोपित आरोपों पर अपराधिक प्रकरण प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रस्तुत करने हेतु मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम-1960 के अंतर्गत सुनवाई के लिये समंस से जारी किया गया है। इन्हें अपना पक्ष रखने के लिये 20 जुलाई को सुनवाई उप रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं कार्यालय में रखी गई है।

जिन्हें समंस जारी किया गया है इनमें मिलिंद भाटी, कोहिनूर खान, अभिषेक दिलीप सिंह, कमल बहरानी, रणजीत बोरासी तथा दीपक राठौर शामिल है। इन्हें सुनवाई के लिये 20 जुलाई, 2021 को दोपहर 2 बजे उप रजिस्ट्रार सहकारी संस्था कार्यालय में बुलाया गया है, अगर यह इस दिनांक को उपस्थित नहीं होते है तो प्रकरण की सुनवाई और उसका निपटारा इनकी अनुपस्थिति में किया जायेगा।

Exit mobile version