Site icon Ghamasan News

इंदौर में सामने आया ड्रेनेज घोटाला, फर्जी बिलों के जरिए करोड़ों का गबन, ब्लैक लिस्टेड कंपनी पर FIR

Indore News

Indore News : इंदौर नगर निगम के अफसरों ने ड्रेनेज विभाग में बड़े पैमाने पर हुई धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया है। नगर निगम ने ब्लैक लिस्टेड कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इस कंपनी ने 169 फर्जी बिलों के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की।

नगर निगम के सहायक लेखापाल आशीष तायडे की शिकायत पर एमजी रोड पुलिस ने मेसर्स नींव कंस्ट्रक्शन के प्रोप्राइटर मोहम्मद साजिद (निवासी मदीना नगर) के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। शिकायत के मुताबिक, साजिद ने कूटरचित तरीके से पे ऑर्डर तैयार किए थे, जिससे उसने लाखों रुपये की अवैध लेन-देन की।

ड्रेनेज विभाग में फर्जी बिलों के जरिए करोड़ों का गबन

जांच के दौरान यह सामने आया कि मोहम्मद साजिद ने अपनी कंपनी के माध्यम से ड्रेनेज विभाग में 185 बिल पेश किए थे, जिनमें से 169 बिल पूरी तरह से फर्जी थे। इन बिलों के माध्यम से गलत लोगों को 11 करोड़ रुपए से अधिक की राशि का भुगतान किया गया, जबकि असल में केवल 16 असली लाभार्थियों को ही सही भुगतान हुआ। यह मामला नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में आने पर गंभीर कार्रवाई की गई और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

ब्लैक लिस्टेड कंपनी का फिर से फर्जीवाड़ा

यह पहला मौका नहीं है जब इस कंपनी के खिलाफ आरोप लगे हैं। इससे पहले भी मेसर्स नींव कंस्ट्रक्शन को 28 करोड़ रुपए के ड्रेनेज घोटाले के सिलसिले में ब्लैक लिस्ट किया जा चुका था। इस घोटाले में मोहम्मद साजिद के अलावा अन्य आरोपी भी शामिल थे।

इसके बावजूद उसने निगम के ड्रेनेज विभाग में 169 फर्जी बिलों के माध्यम से 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का भुगतान किया। अब नगर निगम की जांच के आधार पर एमजी रोड पुलिस ने इस नए मामले में भी कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version