Site icon Ghamasan News

Indore के Super Specialty Hospital में इलाज के लिए Doctors, nurses और staff की होगी भर्ती

Indore के Super Specialty Hospital में इलाज के लिए Doctors, nurses और staff की होगी भर्ती

इंदौर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल(Super Specialty Hospital indore) की चिकित्सकीय तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाने के संबंध में संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज यहां सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में संबंधित अधिकारियों और चिकित्सकों की बैठक ली। बैठक में अपर आयुक्त श्रीमती रजनी सिंह, संयुक्त आयुक्त श्रीमती सपना सोलंकी तथा श्री रजनीश कसेरा, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित, एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पी.एस. ठाकुर, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉ. ए.डी. भटनागर और डॉ. सुमित शुक्ला सहित अन्य चिकित्सक और अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने अस्पताल की चिकित्सकीय तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि अस्पताल के सभी रिक्त पदों की शीघ्र पूर्ति की जाये और यह प्रयास किये जाये कि अस्तपाल अपनी पूर्ण क्षमता के साथ बेहतर तरीके से कार्य करें। मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, उन्हें सभी स्पेशलिटी का इलाज मिले। डॉ. शर्मा ने कहा कि जिन पदों के लिये आवेदन आ गये हैं, उनकी यथाशीघ्र स्कूटनी कर नियुक्ति आदेश जारी किये जाये।

must read: Periods के दौरान होने वाले दर्द का अचूक इलाज हैं सूर्य नमस्कार

जिन पदों के लिये साक्षात्कार बाकी है, साक्षात्कार की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण की जाये। ऐसे पद जिनके लिये पूर्व में आवेदन किये गये थे और उनमें योग्य उम्मीदवारों के आवेदन नहीं आये है, ऐसे पदों की पूर्ति के लिये शीघ्र विज्ञापन जारी किये जाये। यह प्रक्रिया तब तक जारी रखी जाये जब तक सभी पदों की पूर्ति नहीं हो जाये।

डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये कि एमवाय और अन्य अस्पताल आपसी समन्वय से मरीजों के हित में कार्य करें। इन अस्पतालों से जरूरत पड़ने पर तुरंत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ऑपरेशन या इलाज के लिये मरीजों को भेजा जाये। उन्होंने व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त बनाने के निर्देश दिये। बैठक में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में ओपीडी शुरू करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।

डॉ. शर्मा ने निर्देश दिये कि इस अस्पताल से जुड़े सभी अधिकारी और चिकित्सक प्रो-एक्टीव होकर कार्य करें। बैठक में बताया गया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में वर्तमान में यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, प्लॉस्टिक सर्जरी, इम्यूनोलॉजी के इलाज की व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।

Exit mobile version