9 से 13 दिसम्बर तक होंगे “दिव्य काशी-भव्य काशी” कार्यक्रम

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 7, 2021

इन्दौर (Indore News) : भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि आज भाजपा कार्यालय पर संगठन के आगामी विभिन्न कार्यक्रमों के संदर्भ में प्रदेश महामंत्री एवं संभागीय प्रभारी भगवानदास सबनानी तथा संगठन की तरफ से नगर के सहप्रभारी, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने नगर पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी एवं मण्डल अध्यक्षो की सयुक्त बैठक ली। बैठक का शुभारंभ भारत माता, पं दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

बैठक में श्री सबनानी एवं श्री शर्मा ने प्रदेश संगठन के द्वारा तय आगामी कार्यक्रमो की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी संगठन के जो भी कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर एवं प्रदेश स्तर पर आयोजित किये जाते है, वे सभी कार्यक्रम नीचे मण्डल एवं बूथ स्तर तक भी सम्पन्न होते है। इसी कडी में आगामी तीन महिने के कार्यक्रम तय किये गये है ।
आपने बताया कि इन सभी कार्यक्रमों के अन्तर्गत एक प्रमुख आयोजन तय हुआ है, जिसके अन्तर्गत 13 दिसम्बर को बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी, काशी विश्वनाथ धाम में हुए चहुमुखी विकास और आगे भी होने वाले विकास कार्यों का लोकार्पण व उद्घाटन मा. प्रधानमंत्रीजी श्री नरेन्द्रजी मोदी के द्वारा किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम “दिव्य काशी – भव्य काशी” कार्यक्रम के नाम से आयेजित होना है, जिसे सुबह 10 बजे से जिला स्तर पर एक शिवमंदिर में तथा सभी मण्डलो में एक – एक स्थान- शिवमंदिर में प्रमुख कार्यकर्ताओ व आमजन के साथ एलेईडी या स्क्रीन पर लाईव देखा जायेगा। कार्यक्रम में भाजपा के सभी जनप्रतिनिधी, प्रदेश पदाधिकारी, नगर पदाधिकारी, मण्डल पदाधिकारी सहित अन्य कार्यकर्ता आमजन के साथ उपस्थित रहेगे।

इसके पूर्व 9 दिसम्बर को सभी मण्डलों में भव्य प्रभातफेरी निकाली जाऐगी। 10 एवं 11 दिसम्बर को मंदिरो एवं सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई अभियान चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिए रामदास गर्ग को प्रभारी एवं शैलजा मिश्रा व नितिन शर्मा को सह – प्रभारी बनाया गया है। नगर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम कांटाफोड शिवमंदिर अग्रसेन चौराहा पर आयोजित होगा।

मण्डलों मे आयेजित कार्यक्रम के लिए मण्डल अध्यक्षों के द्वारा अपने – अपने स्थान,शिवमंदिर के नाम तय कर लिए है
12 दिसम्बर को प्रदेश में सभी भाजपा मण्डलों में एक साथ मण्डल की कार्यसमिति की जायेगी जिसमें सभी मंडल अध्यक्ष/महामंत्री, मंडल पदाधिकारी, मंडल कार्यसमिति सदस्य, वार्ड संयोजक, मंडल के मोर्चा अध्यक्ष/महामंत्री, मंडल में निवासरत मोर्चा के नगर/प्रदेश पदाधिकारी, मंडल में निवासरत नगर के प्रकोष्ठ के संयोजक, सह संयोजक, मंडल में निवासरत नगर/प्रदेश पदाधिकारी, मंडल में निवासरत नगर कार्यसमिति सदस्य, मंडल में निवासरत निर्वाचित वर्तमान जनप्रतिनिधि, मंडल वर्ग प्रमुख, व्यवस्था प्रमुख एवं टोली उपस्थित रहेगे।

बैठक में नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने भी आगामी कार्यक्रमो को सम्पन्न कराने के लिए उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ को उचित दिशा निर्देश देते हुए आग्रह किया कि कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में हम किसी भी तरह की कमी ना रखे।

आज की बैठक में प्रमुख रूप से सर्वश्री भगवानदास सबनानी, आशीष शर्मा, गौरव रणदिवे, गणेश गोयल, घनश्याम शेर, रामदास गर्ग, शैलजा मिश्रा, नितिन शर्मा, कमल वाघेला, नानूराम कुमावत, अभिषेक बबलू शर्मा, हरप्रीतसिंह बक्षी, सोनू राठौर, सुमित मिश्रा, देवकीनंदन तिवारी, गुलाब ठाकुर, वीणा शर्मा, सविता पटेल, सविता अखण्ड, गायत्री गोगडे, मुकेश मंगल, कमल वर्मा, सभी मण्डल अध्यक्ष सहित अपेक्षित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।