इंदौर (Indore News) : संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आईटीआई परिसर नंदानगर में परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन लाइसेंसिंग प्रक्रिया का शुभारंभ किया। उन्होंने आक्सीजन टैंकर्स को चलाने के लिए विशिष्ट दक्षता प्रदान करने के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ भी किया। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन लाइसेंसिंग प्रक्रिया मध्यप्रदेश शासन की एक सकारात्मक पहल है। इस ई-मॉडल द्वारा घर में बैठकर ही आवेदक लाइसेंस बनवा सकते हैं।