Site icon Ghamasan News

इंदौर में IDA संचालक मण्डल की बैठक में 320 करोड़ के विकास कार्यो को मिली स्वीकृति

इंदौर में IDA संचालक मण्डल की बैठक में 320 करोड़ के विकास कार्यो को मिली स्वीकृति

संचालक मण्डल कि बैठक मे 320 करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान कि गई। इन विकास कार्यों मे महूनाका चौराहे पर फ्लाइओवर निर्माण के लिए 81.30 करोड़ रुपये, मरीमाता चौराहे पर फ्लाइओवर निर्माण के लिए 44 करोड़ रुपये, इसके साथ बड़ा गणपती चौराहे पर फ्लाइओवर के लिए 38.50 करोड़ रुपये, स्वीकृत किए। निर्माणाधीन अन्तर्राज्यीय बस टर्मिनल ISBT के कार्य हेतु 100.9 करोड़ एवं अंतर्राष्ट्रीय स्वीमिंग पूल के कार्यों के लिए 31.702 करोड़ रुपये सविरुत किए गए।

इसके साथ ही रिंगरोड राजीव गांधी चौराहे से लेकर सब्जी मंडी चौराहे तक फ्लाइओवर के लिए फिजिबीलिटि सर्वे, शहरी परिवहन प्रबंधन के तहत केबल कार के संचालन हेतु कंसल्टेंट की नियुक्ति। कई विकास विकास कार्यों कि निविदा स्वीकृत की गई। बाणेश्वरी धाम के जीर्णोंउत्थान कि स्वीकृति।

प्राधिकारी कि विभिन्न योजनाओ मे महिला उद्यमिता विकास केंद्र। बैठक मे इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर पालिका निगम आयुक्त श्रीमति हर्षिका सिंह, वनमंडल अधिकारी श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग श्री शुभाशीष बेनर्जी, कार्यपालक निर्देशक श्री सीताराम बमनके, अधीक्षण यंत्री पी.एच.ई. श्री अजय श्रीवास्तव एवं प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आर.पी. अहिरवार उपस्थित रहे।

Exit mobile version