Site icon Ghamasan News

DAVV Indore: Exam से वंचित 10 हजार छात्रों को मिलेगा एक ओर मौका, 25 अगस्त बाद होगी परीक्षा

exam

जून-जुलाई में यूजी-पीजी कोर्स की ओपन बुक पद्धति से हुई परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में जो बच्चे वंचित रह गए थे अब उन्हें एक ओर मौका दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों को विशेष परीक्षा करवाने के निर्देश दिए है। ये परीक्षा 25 अगस्त के बाद करवाई जाएगी। हालांकि अभी तक तो देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने सप्ताहभर बाद परीक्षा का कार्यक्रम जारी करने का आश्वासन दिया है।

ऐसे में बीए, बीकाम, बीएससी फर्स्ट-सेकंड व फाइनल ईयर और एमएस, एमकाम, एमएससी सेकंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून-जुलाई में ओपन बुक पद्धति से करवाई गई। बता दे, इस परीक्षा में लगभग डेढ़ लाख विद्यार्थियों को परीक्षा देना थी। लेकिन कई विद्यार्थी कोरोना की वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हो सके ऐसे में उनका साल बर्बाद होने की वजह से एक बार फिर एग्जाम करवाने का फैसला लिया गया है।

बता दे, वरिष्ठ अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों का साल बचाने के लिए स्पेशल एग्जाम करवाने का विचार किया है। डीएवीवी से विभिन्न कोर्स के करीब 10-12 हजार विद्यार्थी जून-जुलाई की परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे। अब इन विद्यार्थियों को आखिरी मौका दिया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, इसको लेकर विभाग ने भी स्पेशल एग्जाम के आदेश जारी कर दिया है। ऐसे में अपर आयुक्त चंद्रशेखर वालिम्बे ने आदेश में अगस्त आखिरी सप्ताह में ओपन बुक पद्धति से स्पेशल एग्जाम संचालित करने का बोला है। वहीं परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी ने कहा है कि परीक्षा से वंचित रहे जिन विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया था, उन्हें परीक्षा फॉर्म भरकर जमा करना है। ये प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में शुरू करेंगे। यहां तक टाइम टेबल भी बनाया जाएगा।

Exit mobile version