Site icon Ghamasan News

Cyber Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड ऐसे भी हो सकता हैं, अस्सी हजार ठग लिए, फिर crime branch ने किया ये

Cyber Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड ऐसे भी हो सकता हैं, अस्सी हजार ठग लिए, फिर crime branch ने किया ये

पुलिस आयुक्त इंदौर शहर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट व हैकिंग करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त (क्राईम ब्राँच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया है ।

must read: Big News: CDS बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर Crash की जांच हुई पूरी, अब आगे ये होने वाला हैं!

इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन ठगी के रोकथान मे सहायता हेतु सायबर हेल्पलाइन चलायी जा रही है जिसमे प्रतिदिन फोन के माध्यम से आवेदको द्वारा अपनी फ्रॉड संबंधी शिकायत दर्ज कराई जाती है। आवेदक डेनी बिल्लोरे पिता कैलाश बिल्लोरे, इंदौर के द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित cyber helpline पर अज्ञात ठग व्यक्ति द्वारा आवेदक को 81,980 रूपये ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी।

शिकायतकर्ता द्वारा हेल्पलाइन पर दर्ज शिकयत मे ,पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) श्री निमिष अग्रवाल द्वारा तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगशन सेल को कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक डेनी बिल्लोरे पिता कैलाश बिल्लोरे से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक को अपना लोन को फॉरक्लोज करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च किया जो की साइबर ठग का नंबर था, ठग द्वारा आवेदक को झूठे विश्वास में लेकर आवेदक के मोबाइल पर Any desk application डाउनलोड करवाकर आवेदक के मोबाइल का पूरा एक्सिस कर आवेदक के खाते से 81,980/- रुपए filpkart शॉपिंग साइट पर ट्रांसफर कर ठगी की गई,परन्तु क्राईम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक से ट्रांजेक्शन की को संबंधित filpkart कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 81,980/- रूपये स्वंय के बैंक खाते मे सकुशल वापस कराये गये।

आवेदक डेनी बिल्लोरे पिता कैलाश बिल्लोरे द्वारा 81,980/- जैसी बडी रकम वापस प्राप्त करने पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कराए गए रिफंड पैसो के लिए धन्यवाद दिया ।

आमजन को सूचित किया जाता है की किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा फोन, मेसेज व सोशल मिडिया के माध्यम से सपंर्क कर बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड, वालेट एवं यूपीआई पिन व पॉलिसी की जानकारी ना दे साथ ही किसी भी अनजान एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर एक्सेस पासवर्ड शेयर न करे अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते है, इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाना पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित 704912-4445 पर सूचित करे।

Exit mobile version