Site icon Ghamasan News

फर्जी पत्रकार बनकर फैक्ट्री मालिक से अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध

फर्जी पत्रकार बनकर फैक्ट्री मालिक से अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध

इन्दौर : पुलिस थाना द्वारकापुरी पर दिनांक 09 sep 2023 को फरियादी मोहित गुप्ता पिता प्रभुलाल निवासी अखंड नगर एरोड्रम रोड इन्दौर के द्वारा इस आशय का शिकायत आवेदन पत्र दिया गया कि उसके द्वारा ग्राम अहीरखेडी में मिर्ची, हल्दी, धनिया, की पिसाई का व्यवसाय किया जाता है। दिन 12.30 बजे उसकी फैक्ट्री में कार क्रमांक MP09WB6998 से सुरेश शर्मा, प्रमोद त्रिभान, दिनेश चौहान, हेमन्त राठौर नामक व्यक्ति आए, जो आज तक, मालव एलान, वेव इंडिया, न्यूज 18 का आई कार्ड लिये थें और अपने आप को पत्रकार व फूड विभाग का अधिकारी बताकर अवैध रुप से 50,000 रुपये की मांग करने लगे।

बोले कि रूपये नहीं दोगे तो खबरे छापकर व सोशल मिडिया पर खबरे देकर फेक्ट्री को बदनाम करेगें वह लोग धमकी दे रहे थे। फरियादी के शिकायत आवेदन पर तत्काल अपराध धारा 452,384,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व तत्काल घटनाक्रम से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया ।

उक्त घटनाक्रम पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आरोपियों के विरुद्ध उचित वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश थाना प्रभारी द्वारकापुरी ब्रजेश कुमार मालवीय को दिये गये। जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों को तलाशा गया जिसमे से आरोपी सुरेश शर्मा, प्रमोद त्रिभान को पकड़ा जाकर उनके पास से घटना में प्रयुक्त कार MP09WB6998 तथा प्रेस आई कार्ड जिसमें आज तक, न्युज मालव एलान, वेब इंडिया न्यूज 18 जप्त किया गया। मौके से आरोपी दिनेश चौहान व हेमन्त राठौर फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है।

आरोपी हेमन्त राठौर व दिनेश चौहान के संबध में ऐसी सूचना प्राप्त हुई है कि उनके खिलाफ जिला झाबुआ के मेघ नगर में भी अवैध वसूली के संबध में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों के पूर्व आपराध की जानकारी ली जा रही हैं।
प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Exit mobile version