Site icon Ghamasan News

इंदौर से शुरू होगी देश की पहली ‘भारत गौरव यात्रा ट्रेन’, इस दिन होगी रवाना

इंदौर से शुरू होगी देश की पहली 'भारत गौरव यात्रा ट्रेन', इस दिन होगी रवाना

इंदौर। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) समय-समय पर टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है। अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जायगा। इसमें चाय, नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित नॉन ए.सी. स्टैण्डर्ड होटल में रात्रि विश्राम, स्नान की सुविधा दी जाएगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इंदौर IRCTC की ओर से दो ट्रेन पुरी-गंगा सागर भव्य काशी यात्रा और इंदौर से श्री रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए संचालित की जाएगी। यह ट्रेन मई माह में इंदौर से रवाना होगी। बताया जा रहा है कि, यात्रा के लिए अब तक 450 लोगों ने बुकिंग करवा ली है। बता दें कि, भारतीय रेल्वे की ओर से “एक भारत श्रेष्ठ भारत” और “देखो अपना देश” की संकल्पना को प्रोत्साहित करते हुए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया गया है।

Also Read – मध्यप्रदेश की पहली ‘वंदे भारत ट्रेन’ हादसे का शिकार, गाय के टकराने से अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त

भारत गौरव ट्रेन से रामेश्वरम सहित पांच स्थानों पर घुमाया जाएगा। 9 रात और 10 दिनों में यह टूर पूरा होगा। बताया जा रहा है कि, पुरी-गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए 16 मई को इंदौर शहर से रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी, जबलपुर, कटनी और अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। भारत गौरव ट्रेन के स्लीपर क्लास में आपको तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और तिरुवनंतपुरम के अलग-अलग धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मौका मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा के लिए 3 प्रकार का पैकेज हाेगा। पहला शयनयान श्रेणी, दूसरा तृतीय वातानुकूलित श्रेणी और तीसरा द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का होगा। ट्रेनों में कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। यात्री टिकट की बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृ एजेंट से भी करा सकते हैं।

Exit mobile version