इंदौर (Indore News) : निगम द्वारा कुलकर्णी भट्टा पुल चौड़ीकरण निर्माण कार्य किया जा रहा है, पुल निर्माण कार्य व रोड चौडीकरण में निगम स्वामित्व की 50 से अधिक दुकानो को हटाने की कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा पुल निर्माण व रोड चौडीकरण में बाधक 30 से अधिक गुमटी, 30 मकान, बंशी की चाल स्थित 15 मकानो को 4 पोकलेन, 4 जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।