Site icon Ghamasan News

Indore Corona : इंदौर में लगातार घट रहे कोरोना मरीज, फिर भी रहे अलर्ट

Indore News

इंदौर : जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस सैत्या ने बताया कि कल रविवार को जिले में 1307 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। वहीं कोरोना निगेटिव मरीजों की संख्या 8387 थी। श्री सैत्या ने बताया कि रविवार को जिले में 9751 कोरोना टेस्ट किए गए।

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 13 लाख 36 हजार 332 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं । जिले में अब तक कोरोना से 1259 लोगों की मौत हुई है। जिले में अब तक पॉजिटिव मरीजों की संख्या 139185 है। रविवार को कोरोना के उपचार से स्वस्थ 2512 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई।

अब तक जिले में कोरोना 124241 लोग स्वस्थ हुए हैं। जबकि रविवार तक जिले में 13675 कोरोना के मरीजों का उपचार चल रहा था। जिले का रिकवरी रेट 89.26प्रतिशत है जबकि डेथ रेट 0.91 प्रतिशत है।

Exit mobile version