Site icon Ghamasan News

इंदौर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का लिया जाएगा सहयोग

इंदौर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का लिया जाएगा सहयोग

इंदौर में आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक नई पहल शुरू की जाएगी। इस पहल के तहत, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का भी सहयोग लिया जाएगा, ताकि युवाओं और अन्य मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया जा सके।

बता दें कि, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर युवाओं के साथ जुड़ने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इतना ही नहीं विभिन्न क्षेत्रों के लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों की एक टीम बनाई है जो मतदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करेंगे।

इस संबंध में कलेक्टर कार्यालय में शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा निर्वाचन जागरूकता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसके लिए इंदौर शहर में स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह और ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

बैठक में तय किया गया कि मतदान में कम से कम 5 प्रतिशत की वृद्धि की जाए। इसके लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एनजीओ, सामाजिक, व्यावसायिक तथा औद्योगिक संगठनों आदि का व्यापक सहयोग लेने के निर्देश दिए। जिन मतदान केंद्रों पर 5 प्रतिशत की बढोतरी होगी, वहां के वालेंटियर को प्रामाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version