Site icon Ghamasan News

निगम द्वारा 5.50 करोड़ से भानगढ़ पुल का निर्माण

निगम द्वारा 5.50 करोड़ से भानगढ़ पुल का निर्माण

इंदौर : अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर ने बताया कि आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार कबीटखेडी से भानगढ की ओर जाने वाले मार्ग पर कबीटखेडी एसटीपी के समीप 60 वर्ष से अधिक पूर्व निर्मित भानगढ पुल अत्यंत जीर्ण-शीर्ण होने से पुल पर से भारी वाहनो का आवागमन होने से दुघर्टना की संभावना होने से पूर्व निर्मित पुल को तोडकर नवीन पुल का निर्माण किया जा रहा है।

अपर आयुक्त श्री राजनगांवकर ने बताया कि पुराने को दिनांक 21 जून 2021 से तोडना प्रारंभ किया जायेगा, नवीन पुल निर्माण हेतु राशि रूपये 5.50 करोड की राशि स्वीकृत की गई है, नवीन पुल की चैडज्ञई लगभग 30 फीट व लंबाई 200 फीट रहेगी व पुल का निर्माण 1 वर्ष में किया जायेगा। पुल निर्माण के दौरान नागरिको की सुविधा हेतु भानगढ की ओर आने व जाने वाले लोगो द्वारा भानगढ से भांग्या होते हुए एमआर 10 मार्ग का प्रयोग आवागमन हेतु किया जा सकेगा।

जनप्रतिनिधियों ने मिलकर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
राऊ में फोरलेन सड़क निर्माण के भूमि पूजन में तोड़े नियम। भूमि पूजन में बीजेपी और कांग्रेस के जनप्रतिनिधि रहे मौजूद। जन प्रतिनिधियों ने आयोजन के माध्यम से जुटाई भीड़। मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकूर, सांसद शंकर लालवानी, विधायक जीतू पटवारी रहे मौजूद। आम जनता से नियमों का पालन करने वाले ही तोड़ रहे है नियम। यहीं नेता क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में करते हैं बड़ी बड़ी बातें। क्या जिला प्रशासन इन नेताओं पर भी करेगा कार्रवाई।

Exit mobile version