Site icon Ghamasan News

व्यावसायिक संगठन को आयुक्त का आश्वासन, 2 दिन में समस्या कर देंगे हल

व्यावसायिक संगठन को आयुक्त का आश्वासन, 2 दिन में समस्या कर देंगे हल

इंदौर : सड़क अवरुद्धता के खिलाफ तीन व्यवसायिक एसोशियशेंन के पदाधिकारियों ने इंदौर नगर पालिका निगम आयुक्त को मुलाकात कर अपनी पीड़ा और उससे उतपन्न तनाव विवादित मसलो की जानकारियां दी जिसे आयुक्त ने 2 दिनों में हल करने का आश्वासन दिया ।
विगत एक पखवाड़े से इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियशेंन राजबाड़ा से गोपाल मंदिर इमामबाड़ा सराफा पिपली बाजार और बर्तन बाजार जहां आम आदमी का आवगमन पूरी तरह ठेला हाथ फेरी ओर अस्थाई पटरी वालो की कब्जेदारी के चलते अवरोधक होता है।

तीसरी लहर की आशंका ओर शारीरिक सोशल डिटेंशन पूरी तरह ध्वस्त हो रहा है। स्थानीय दुकानदारो की रोका टोकी पर अस्थाई कब्जे धारी विवाद ओट धमकियां दी रहे है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियशेंन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने विगत दिनों व्यापारियों और अतिक्रमणधारको के बीच हुए विवाद की पुलिस शिकायते ओर वीडियो दिखाकर जानकारी दी। उतपन्न परिस्थित से मजबूर होकर इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोशियशेंन , सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोशियशेंन ओर बर्तन बाजार व्यापारी संघ ने इस वातावरण के खिलाफ सँयुक्त रूप से मोर्चा खोला है । इसी तरयतम्म में आज नगर पालिका निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की।

क्षेत्र के चलचित्र ओर वीडियो के जरिये वास्तविक हालात – अनगिनत जनता जनार्दन की झलक दिखाई। इतनी बड़ी संख्या में सोशल डिस्टेंशन उल्लंघन ओर संभावित कोरोना फैलने की आशंका बनी हुई है। तमाम चर्चाओ के बाद आयुक्त ने व्यापारिक संघठनो को आश्वस्त किया कि कल ईद है उस व्यवस्था को पूरा कर लेने के बाद हम इस पर एक बेहतर नीति बनाकर इस समस्या का स्थायी निराकरण आपको मिलेगा। आयुक्त ने कहा कि यह पूरा मसला में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट , हेरिटेज क्षेत्र का है वो इस दिशा में सभी पहलुओं को संज्ञान में रखकर कार्य करेगी।

इंदौर रिटेल गारमेंट्स के अध्यक्ष अक्षय जैन सचिव महेश गौर, उपाध्यक्ष राजेश जैन, मिलन जैन, सराफा सोना चांदी जवाहरात एसोशियशेंन के मंत्री अविनाश शास्त्री, कार्यकारणी सदस्य संजय गुप्ता, बर्तन बाजार व्यापारी संघ के सुरेंद्र मेहता, राजेश मित्तल उपस्थित थे।

Exit mobile version