Site icon Ghamasan News

आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने पर कार्रवाई, 2 दरोगा निलंबित, 1 दरोगा का वेतन काटा एवं 5 सहायक CSI को जारी किया नोटिस

आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने पर कार्रवाई, 2 दरोगा निलंबित, 1 दरोगा का वेतन काटा एवं 5 सहायक CSI को जारी किया नोटिस

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए, सफाई व्यवस्था में सुधार करने के समय-समय पर दिए गए निर्देश के पश्चात भी सफाई में लापरवाही करने पर आयुक्त द्वारा 2 दरोगा निलंबित करने, 1 दरोगा का 7 दिन का वेतन काटने के साथ ही 5 सहायक CSI को शोकॉज नोटिस जारी किया गया।

अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा प्रातः काल शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के क्रम में झोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 75 मैं डिवाइडर एवं ग्रीन बेल्ट में कचरा गंदगी की ढेर पाए जाने पर प्रभारी दरोगा नितिन खोकर एवं प्रभारी सहायक दरोगा जय गौसर निलंबित किया गया। साथ ही आयुक्त श्री वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 64 मैं सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान प्रकाश नगर स्थित बस्ती क्षेत्र में कचरा एवं गंदगी पाए जाने पर प्रभारी सहायक दरोगा पवन बाली का 7 दिन का वेतन काटा गया।

इसके साथ ही आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 18 सहायक सीएसआई पंकज शर्मा एवं विकास यादव तथा झोन क्रमांक 19 के सहायक CSI धीरेंद्र सिसोदिया, सूरज बेगा, आकाश अंसारी सहित 5 सहायक CSI शोकॉज नोटिस जारी किया गया।

Exit mobile version