Site icon Ghamasan News

21 आरोपियों को कलेक्टर ने किया गया जिलाबदर

indore news

इंदौर : कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह द्वारा लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 21 आरोपियों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। जिन अपराधियों पर कार्रवाई की गई है उनमें छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के जिशान उर्फ दंगा पिता मेहमूद अली, हीरानगर थाना क्षेत्र के अमित उर्फ कालू पिता राजेन्द्र यादव, संयोगितागंज थाना क्षेत्र के संतु उर्फ संतोष पिता दिनेश वानखेड़े, गांधीनगर थाना क्षेत्र के कृष्णा पिता रामाजी पाटील, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के हेमू पिता बेदप्रकाश, मल्हारगंज थाना क्षेत्र के अजीजुद्दीन पिता खलीमुद्दीन, पलासिया थाना क्षेत्र के युसूफ पिता शहजाद एवं सुनील उर्फ आंऊ पिता मुन्ना कौशल,

पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के सलमान पिता अब्दुल गनी एवं गोलू उर्फ अथहर पिता अनीश अहमद, तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के सतपाल उर्फ दिलीप ठाकुर पिता सुरेश सिंह उर्फ रमेशसिंह एवं सरदार पिता प्रतापसिंह, लसुड़िया थाना क्षेत्र के ऋषभ पिता मनोज यादव, दीपक पिता प्रेमनारायण चौहान एवं राहुल पिता राकेश वर्मा, परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के आशीष पिता दिलीप पाल, शंकर उर्फ गोलू उर्फ लल्ला पिता भास्कर सोनपापड़े एवं शशांक पिता हरिकुमार कौशल तथा एमआईजी थाना क्षेत्र के आनंद उर्फ लान्सर पिता दिलीप मेवाती, रीतिक उर्फ भय्यु पिता तुकाराम गवते एवं हरीश जाटव पिता मोहनलाल जाटव शामिल है।

Exit mobile version