Site icon Ghamasan News

Indore News : CM शिवराज ने इंदौर में फहराया तिरंगा, निकाली गई नयनाभिराम झांकियाँ

Indore News : CM शिवराज ने इंदौर में फहराया तिरंगा, निकाली गई नयनाभिराम झांकियाँ

इंदौर(Indore News): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) ने आज गणतंत्र दिवस(Republic Day) के अवसर पर इंदौर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होंने परेड की सलामी भी ली। इंदौर जिले में आज उत्साह और उमंग के साथ देशभक्ति के जोश और जुनून के वातावरण में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा नयनाभिराम झांकियां भी निकाली गयी। समारोह में चौहान ने गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। अभूतपूर्व उत्साह के बीच 10 प्लाटूनों ने प्रस्तुत की आकर्षक परेड गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अभूतपूर्व उत्साह का माहौल था।

 

समारोह में 10 प्लाटूनों ने गर्मजोशी से आकर्षक परेड प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री चौहान ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जीप से परेड का निरीक्षण किया। परेड के पश्चात उन्होंने परेड कमाण्डरों से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर मनीष सिंह तथा पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र भी थे। परेड के दौरान सशस्त्र दलों द्वारा हर्ष फायर किये गये। गणतंत्र दिवस अमर रहे के नारे से आसमान गुंजायमान हो गया। समारोह में 10 दलों ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की।

Also Read: Indore में कई दिनों बाद कम हुआ कोरोना संक्रमितों का आकड़ा, 24 घंटे में मिले इतने पॉजिटिव

समारोह में परेड का नेतृत्व एसीपी ट्राफिक अजीत सिंह चौहान ने किया। उनका अनुकरण टूआईसी सुबेदार बृजराज अजनार कर रहे थे। परेड में आरएपीटीसी, फर्स्ट बटालियन, पंद्रहवी वाहिनी, जिला पुलिस बल (पुरुष), जिला पुलिस बल (महिला), पीटीसी इंदौर, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड तथा यातायात पुलिस आदि प्लाटून के दल शामिल हुए। इस अवसर पर बीएसएफ तथा प्रथम वाहिनी के बैंड ने देशभक्ति की धून से पूरे वातावरण को जोश और जुनून से ओतप्रोत कर दिया।
जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित निकाली गई नयनाभिराम झाँकियाँ समारोह के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा राज्य शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों पर आधारित नयनाभिराम झाँकियाँ निकाली गई।

इनमें मुख्य रूप से नगर निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किये गये नवाचार, आवासीय योजनाओं तथा अन्य विकास कार्य, जिला पंचायत द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किये गये कार्यों, एमपी इण्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा आत्म निर्भर भारत एवं आत्म निर्भर मध्यप्रदेश तथा औद्योगिक विकास, इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा इंदौर के शहीदों के जीवन, कृषि विभाग द्वारा प्राकृतिक एवं जैविक खेती, उद्यानिकी विभाग द्वारा एक जिला एक उत्पाद, शिक्षा विभाग द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय, संस्कृति विभाग द्वारा हेमू कालानी सहित अन्य शहीदों पर आधारित, आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंदौर में बनाये गये।

देश के दूसरे सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर, जेल विभाग द्वारा जेल के सुधार, वन विभाग द्वारा ईको पर्यटन, उद्योग विभाग द्वारा रोजगार मूलक योजनाओं, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना एवं निजी स्पॉन्सरशीप तथा यातायात विभाग द्वारा यातायात सुधार के लिये किये जा रहे कार्यों पर आधारित झाँकियां शामिल हैं।
समारोह के दौरान उत्कृष्ट परेड प्रस्तुत करने पर प्लाटूनों को पुरस्कृत किया गया। “अ” वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रथम वाहिनी तथा द्वितीय पुरस्कार आर.ए.पी.टी.सी. को दिया गया। इसी तरह “ब” वर्ग में प्रथम पुरस्कार यातायात बल और द्वितीय पुरस्कार अग्निशमन सेवा (फायर ब्रिगेड) को प्राप्त हुआ।

“स” वर्ग का प्रथम पुरस्कार बी.एस. बैंड तथा द्वितीय पुरस्कार प्रथम वाहिनी बैंड को मिला। इसी तरह झांकियों में प्रथम पुरस्कार नगर निगम को, द्वितीय पुरस्कार जिला पंचायत को तथा तृतीय पुरस्कार महिला बाल विकास को दिया गया।
मुख्य समारोह में जिले में कोरोना के दौरान उल्लेखनीय सेवाएं देने तथा सहयोग करने वाले तथा अन्य विभागीय कार्यों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों, स्वयंसेवी संगठनों आदि को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। समारोह में सासंद शंकर लालवानी, इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आई जी राकेश गुप्ता, विधायक महेंद्र हार्डिया तथा मालिनी गौड़, गौरव रणदिवे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी  साधना सिंह भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रतिदिन वृक्षारोपण का सिलसिला सतत् जारी है। आज इंदौर प्रवास के दौरान उन्होंने ऐतिहासिक रेसीडेंसी कोठी परिसर में बरगद और आम का पौधा लगाया। इस अवसर पर सांसद श्री शंकर लालवानी सहित विधायकगण एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Exit mobile version