Site icon Ghamasan News

Indore में इन 20 उद्योगपतियों से सीएम मोहन यादव करेंगे वन टू वन चर्चा, 12 हजार करोड़ की देंगे सौगात

Indore में इन 20 उद्योगपतियों से सीएम मोहन यादव करेंगे वन टू वन चर्चा, 12 हजार करोड़ की देंगे सौगात

इंदौर में आज मध्यप्रदेश सरकार की ओर से ‘मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025′ का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंदौर पहुंच चुके हैं। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत अभय प्रशाल में आयोजित कॉपी वितरण कार्यक्रम से की, जहां उन्होंने विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री प्रदान की। इसके पश्चात मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में होटल, पर्यटन, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के प्रमुख निवेशकों के साथ संवाद करेंगे।

मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ का आयोजन प्रदेश में शहरी विकास की रूपरेखा और भावी योजनाओं पर केंद्रित रहेगा। इस प्रमुख आयोजन में देशभर से 1500 से अधिक निवेशक, उद्योगपति और कॉर्पोरेट प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री पांच प्रमुख क्षेत्रों में कुल 12,360 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री करेंगे निवेशकों को सम्मानित

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 2:40 बजे तक विशिष्ट अतिथियों के साथ बैठक करेंगे, जिसके बाद वे 3 बजे तक कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा करेंगे। दोपहर 3 बजे वे दीप प्रज्ज्वलन के साथ ‘मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025’ का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे MP लॉकर, ET अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन समिट 2025 के ब्रोशर का विमोचन, एमओयू पर हस्ताक्षर तथा “सौगात” नामक पहल का उद्घाटन व अनावरण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री निवेशकों को प्रशस्ति-पत्र भेंट करेंगे और शहरी निवेश संभावनाओं पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

चार प्रमुख सत्रों में होगी विशेषज्ञों की गहन चर्चा

कॉन्क्लेव के दौरान चार तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें “शहरी उत्कृष्टता हेतु आधुनिक तकनीक”, “विकास केंद्र के रूप में शहर”, “भविष्य की दिशा में सतत एवं हरित शहरीकरण” और “आधुनिक शहरी यातायात प्रणाली” जैसे विषयों पर विशेषज्ञ अपने विचार साझा करेंगे। इंदौर में हो रहा यह ग्रोथ कॉन्क्लेव न केवल राज्य की शहरी विकास योजनाओं को नई दिशा देगा, बल्कि निवेशकों को एक भरोसेमंद और प्रभावशाली मंच भी उपलब्ध कराएगा।

Exit mobile version