Site icon Ghamasan News

स्वच्छता अभियान: medical waste फेंकने पर 25 हजार का spot fine

स्वच्छता अभियान: medical waste फेंकने पर 25 हजार का spot fine
इंदौर। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत शहर में किसी भी प्रकार का कचरा व गंदगी फैलानो वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन करने के निर्देश के क्रम मे झोन 18 सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा अपने झोन क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान रिंग रोड आईटी पार्क के पास बडी मात्रा में मेडिकल वेस्ट पडा पाया गया, सीएसआई श्री अनिल सिरसिया के निर्देशन में मेडिकल वेस्ट की जांच करने पर पाया कि उक्त मेडिकल वेस्ट हाजी कालोनी स्थित जियों हॉस्पिटल है। विदित हो कि हाजी कालोनी स्थित जियो हॉस्पिटल झोन 10 के अंतर्गत आता है, इस पर झोन 18 सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा झोन 10 सहायक सीएसआई से संपर्क कर संबंधित के विरूद्ध स्पॉट फाईन करने की कार्यवाही से अवगत कराया गया।

must read: Clean Indore Mission 6: स्वच्छता रैंकिंग के लिए निर्धारित मापदंडों पर होगा सर्वेक्षण, करें जल्द रजिस्ट्रेशन

इस पर सीएसआई श्री अनिल सिरसिया, सहायक सीएसआई श्री पंकज शर्मा, श्री विजय यादव द्वारा हाजी कालोनी स्थित जियों हॉस्पिटल पर मेडिकल वेस्ट फैकने व गंदगी फैलाने पर रूपये 25 हजार का स्पॉट फाईन करने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान सीएसआई श्री अनिल सिरसिया, सहायक सीएसआई श्री पंकज शर्मा, श्री विजय यादव, झोन 10 सहायक सीएसआई श्री राजेश गोडाले, सहायक राजस्व अधिकारी श्री मनीष व अन्य उपस्थित थे।
Exit mobile version